कोरोना के खिलाफ गंभीर हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम , 50 लाख देने के बाद किया ये बड़ा ऐलान


कोरोना वायरस की मार झेल रहे भारत में अब लोगो की सहायता का जिमा भी कई लोगो ने उठा रखा है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व साउथ जोन के एमपी गौतम गंभीर ने एक बार फिर सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।सचिन तेंदुलकर, अजिंक्य रहाणे, लक्ष्मीरत्न शुक्ता, सुरेश रैना, बीसीसीआई ने सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

अब इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी मदद के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया है कि वह एक करोड़ व एक महीने की सैलरी को मदद के लिए दाम करेंगे।

ट्वीट में गंभीर ने लिखा- यह एक ऐसा मुश्किल समय है, जब देश के सभी संसाधनों को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है। मैं अपने एमपी फंड से एक करोड़ रुपये राहतकोष में देन का ऐलान करता हूं। साथ ही मैं अपना एक महीने का वेतन भी केंद्र राहत कोष में दूंगा।इससे पहले गंभीर ने कुछ दिन पहले अपने एमपी फंड से ही 50 लाख रुपये दान देने का ऐलान किया था।

Post a Comment

أحدث أقدم