कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा भारत एकजुट हो रहा है। कोरोना के खिलाफ कई भामाशाह सहायता भी कर रहे है। हाल ही में भारत के लिए खेल चुके सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 50-50 लाख रूपये दिए हैं। गौतम गंभीर ने भी अपनी सैलरी देने की बात कही है। वहीं सुरेश रैना ने 52 लाख रूपये दान किये हैं।
कई क्रिकेटर्स इस मुश्किल समय में अपने-अपने देश की सेवा कर रहे हैं। इसी बीच भारत की एक महिला क्रिकेटर भी दान देने के लिए आगे आई है।हाल ही में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली 16 वर्षीय ऋचा घोष ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये दान में दिए हैं।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने कहा कि ऋचा के पिता मानाबेंद्रा घोष शनिवार को चेक देने लिए सिलिगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट सुमंत सहाय के निवास पर गए.टी20 विश्व कप में फाइनल सहित दो मैच खेलने वाली ऋचा ने कहा, ”जब हर कोई कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जुटा है और मुख्यमंत्री ने भी इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की तो मैंने भी देश की जिम्मेदार नागरिक होने के नाते योगदान करने का सोचा।”
إرسال تعليق