इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर ने भी किया कोरोना के खिलाफ जंग का एलान


पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। और यूरोपियन देशो में इसका प्रभाव कुछ ज्यादा है। हाल ही में में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट कोविड-19 महामारी के खिलाफ ब्रिटेन में चल रहे अभियान में स्वयंसेवक (वालंटियर) के तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) से जुड़ गई हैं।

इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट, 101 एकदिवसीय और 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वालीं 29 साल की नाइट दवाओं को पहुंचाने में मदद करने के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगी। ब्रिटेन में अब तब कोरोना वायरस के संक्रमण के 14,543 मामले सामने आए हैं।

नाइट ने कहा, ‘मैं एनएचएस से स्वयंसेवक के तौर पर जुड़ी हूं क्योंकि मेरे पास काफी खाली समय है और मैं जितना संभव हो उतनी मदद करना चाहती हूं।’ नाइट की अगुवाई में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। ब्रिटेन में लॉकडाउन लागू है और वह ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से अपने घर में है।

Post a Comment

أحدث أقدم