अजीब : महिला की आँखों से निकलते हैं पत्थर


पूर्वी चीन के शैंडॉन्ग प्रांत के लुफांग गांव में एक एेसी महिला रहती है जिसकी आंखों से आंसुओं की जगह कंकड़ निकल रहे हैं। इस महिला का नाम डिंग अइहुआ है जिसकी आंखों से कंकड़ निकलने से डॉक्टर्स भी हैरान हैं।

यह भी पढ़े : इनमें से करें एक काम खुल जाएगा किस्मत का ताला

  इस महिला की आंख से अब तक दर्जनों कंकड़ के छोटे-छोटे टुकड़े निकाले जा चुके हैं। महिला के पति ने इन्हें इकट्ठा किया और डॉक्टर्स को दिखाया। पहले तो डॉक्टर्स ने लियांग की बात को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब यह बात मीडिया तक पहुंची, तब उन्होंने डिंग का इलाज शुरू किया। पीडि़त महिला की आंखों से जब भी ये कंकड़ निकलते हैं तो उसे बेहद पीड़ा का सामना करना पड़ता है। हालांकि डॉक्टर्स इलाज तो कर रहे हैं लेकिन वो भी हैरान हैं कि ये कंकड़ आंखों से कैसे निकल सकते हैं।।

पीड़ित महिला की आंख के कभी ऊपरी हिस्से से कंकड़ निकलते हैं तो कभी नीचे से। डॉक्टर हैरान हैं कि आखिर किसी महिला की आंख से आंसुओं की जगह कंकड़ कैसे निकल सकते हैं। इस दौरान डिंग को काफी दर्द भी रहता है।

यह भी पढ़े : रोचक जानकारी ॥ +18 लाइफ जानकारी
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.

Post a Comment

أحدث أقدم