यह भी पढ़े : यहां इस वजह से होती है चमगादडों की पूजा
मुजफ्फरनगर में एक ऐसा कुआं है, जिसका पानी पीने से सांप के जहर का असर ख़त्म हो जाता है। ग्रामीणों की मानें तो दूरदराज से सर्पदंश का शिकार हुए लोग यहां आते हैं और पानी पीकर स्वस्थ हो जाते हैं। यह कुआं मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाने के बुढ़ीना खुर्द गांव में मस्जिद के आगे बना है। यह ग्रामीणों की प्यास तो बुझाता ही है, साथ ही अगर किसी को सांप या बिच्छू ने काट लिया है तो उसकी जान भी बचाता है।
गांव वालों का मानना है कि इस कुएं का पानी पीने से जहर का असर हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। सर्पदंश का शिकार हुए एक ग्रामीण ने बताया कि सांप के काटने के बाद इसी कुएं का पानी पीकर वह ठीक हुआ था। वहीं, गांव के ही रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि दूसरे गांवों से यहां सर्पदंश का शिकार लोग आते हैं और इस कुएं का पानी पीकर ठीक हो जाते हैं। इतना ही नहीं, कई बार तो लोग इस कुएं का चमत्कारिक पानी बोतलों में भी पानी भरकर भी ले जाते हैं।
यह भी पढ़े : यहाँ पहला पीरियड्स आने पर बाप खुद करवाता है बेटी का रेप
إرسال تعليق