महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में सामने आए 8,348 नए मरीज


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन लाख को पार गए हैं। शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 8348 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 144 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में शनिवार को 5307 लोग ठीक भी हुए हैं।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 300937 हो गए हैं। हालांकि, इसमें से 165663 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 11596 लोगों की मौत हो चुकी है।


वहीं, मुंबई के धारावी क्षेत्र में शनिवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एशिया के सबसे बड़े झुग्गी क्षेत्र धारावी में अब इस महामारी के मामलों की संख्या 2,444 हो गई है।


वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धारावी में अभी कोविड-19 के केवल 107 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस क्षेत्र में लगभग 6.5 लाख लोग रहते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने धारावी में महामारी को नियंत्रित करने में नगर निकाय अधिकारियों की सफलता का हाल में जिक्र किया था।

Post a Comment

أحدث أقدم