आपको जानकर हैरानी होगी, ऐसे पुरुषों की जल्द टूट जाती है शादी!


लंबे पुरुषों की शादी भले ही औसत और छोटे कद वाले लोगों के मुकाबले जल्दी हो जाती है लेकिन उनका वैवाहिक जीवन लंबे समय तक नहीं चल पाता। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में ये बात सामने आई है। टेलीग्राफ यूके ऑनलाइन पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, औसतन लंबे पुरुष अपने कार्यस्थल पर छोटे कद वाले पुरुषों के मुकाबले जल्दी तरक्की कर लेते हैं।


रिसर्च के मुताबिक, 90 फीसदी हाईपावर बिजनेस मैन सीईओ की हाईट औसत से अधिक है। कई शोध भी ये साबित कर चुके हैं कि थोड़ी सी अधिक हाईट पुरुषों की अर्निंग पॉवर बढ़ा देती है। लेकिन न्यूयॉर्क के सोशालोजिस्ट द्वारा की गई नई रिसर्च के मुताबिक, लंबे पुरुषों की शादी बेशक छोटे कद वाले पुरुषों से जल्दी हो जाती है लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी लंबे समय तक सफल नहीं हो पाती।


रिसर्च में ये भी बात सामने आई कि लंबे कद वाले पुरुष अमूमन उन महिलाओं से शादी करना पसंद करते हैं जो बड़ी उम्र की होती है या फिर जिनकी एजुकेशन बहुत हाई होती है। वहीं नई रिसर्च ये भी कहती है कि छोटे कद वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि बेशक उनकी शादी देर से होती है लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक सफलतापूर्वक चलती है।


साथ ही छोटे कद वाले पुरुषों का लंबे कद वाले पुरुषों के मुकाबले तलाक भी बहुत कम होता है। इतना ही नहीं, छोटे कद वाले पुरुष अपनी पार्टनर से ज्यादा कमाते हैं और उनकी पार्टनर बहुत पढ़ी-लिखी भी नहीं होती। अपनी अर्निग पॉवर के कारण छोटे कद वाले मर्द अपने रिलेशनशिप को बचाए रखते हैं। वहीं लंबे कद वाले पुरुषों की पार्टनर की अधिक इनकम के कारण उनकी मैरिज लाइफ सफल नहीं हो पाती।

Post a Comment

أحدث أقدم