ट्रूकॉलर ने अपने एक बयान में कहा है कि रिंग होने से पहले कॉलर की जानकारी मिल जाने से स्पैम पर रोक लगेगी और यूजर्स अपने हिसाब से फोन रिसीव करेंगे। ट्रूकॉलर का कहना है कि तमाम मार्केटिंग कंपनियां ऑटोमेटिक कॉलिंग का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे में लोगों के पास दिनभर फालतू के फोन आते रहते हैं। इनसे बचने में यह फीचर काफी मदद करेगा। फोन रिंग होने से कुछ देर पहले आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।
बता दें कि यह फीचर पहले आईफोन यूजर्स के लिए ही था लेकिन अब ट्रूकॉलर ने इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। ऐसे में अब एंड्रॉयड यूडर्स को भी फोन रिंग होने से पहले नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
ट्रूकॉलर का यह फीचर वाई-फाई या मोबाइल डाटा के जरिए काम करता है। जैसे ही किसी नंबर पर आपके पास फोन आने वाला होगा तो ट्रूकॉलर इंटरनेट के जरिए कॉल का पता लगाएगा और आपको पहले ही नोटिफिकेशन दे देगा।
बता दें कि ट्रूकॉलर ने पिछले साल ही वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) कॉलिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को दे दी है। ट्रूकॉलर के कॉलिंग फीचर का नाम ट्रूकॉलर वॉयस रखा गया है। ट्रूकॉलर के यूजर्स अब आसानी से वाई-फाई या मोबाइल के इंटरनेट नेटवर्क के जरिए देश-दुनिया में फ्री में वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे।
إرسال تعليق