69 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 14 दिनों तक प्रतिदिन 0.5जीबी हाई स्पीड मिलेगा। इसकी लिमिट खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 64केबीपीएस की रह जाएगी। इस किफायती प्लान में जियो से जियो अनिलिमिटेड कॉल की सुविधा है। जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 250 मिनट फ्री मिलते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में 25 एसएमएस फ्री मिलते हैं।
49 रुपए वाले प्लान में जियो यूजर्स को 14 दिनों के लिए कुल 2जीबी डाटा मिलेगा। इस जियो से जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल फ्री है। जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 250 मिनट फ्री मिलते हैं। इसके साथ ही 25 एसएमएस भी फ्री में मिलते हैं। रिलायंस जियो फोन और जियो फोन 2 यूजर्स 49 रुपए या 69 रुपए का प्लान एक्टीवेट करने के लिए कंपनी की वेबसाइट माईजियोएप या दूसरे रिचार्ज पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
إرسال تعليق