क्योंकि अमेरिका के डेट्रॉएट शहर में एक भिखारी कुछ ऐसा ही करता है. दरअसल, यहां रहने वाला एब हैगनस्टोन भीख के पैसे कैशलेस तरीके से मांगता है। यानी वह भीख के पैसे क्रेडिट या डेबिट कार्ड से मांगता है। बता दें कि 45 साल के एब हैगनस्टोन कई सालों से भीख मांग रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हैगनस्टोन भीख में सिक्के नहीं लेते, लेकिन अगर कोई उनसे कहता है कि उसके पास खुल्ले पैसे नहीं हैं तो वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसे देने की पेशकश कर देते हैं। बता दें कि हैगनस्टोर पिछले कई सालं से डेट्रॉएट की रेड लाइट पर भीख मांगे हैं।
वह ज्यादातर ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई गाड़ियों के बीच भीख मांगने लगते हैं। बताया जाता है कि बहुत से लोगों ने खुले पैसे न होने की वजह से हैगनस्टोन को भीख देने से मना कर दिया था, उसके बाद हैगनस्टोन के दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने एक मशीन ले ली। ये मशीन वीजा, मास्टर कार्ड, अमेरिकन कार्ड सभी को एक्सेप्ट करती है। अब जैसे ही कोई हैगनस्टोन से खुले पैसे न होने की बात करता है तो वह तत्काल क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दे देते हैं।
हैगनस्टोन अब तो इसमें इतना माहिर हो चुके हैं कि ट्रैफिक में ग्रीन सिग्नल होने तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं। यही नहीं हैगनस्टोन ने लिंक्डइन पर अपना प्रोफाइल भी बनाया है। साथ ही अपने पास एक बोर्ड भी रखा है, जिस पर लिखा है कि होटल की जरूरत है, शेल्टर भर चुके हैं। एक तरह से देखें तो हैगनस्टोन दुुनिया के एक मात्र ऐसे भिखारी है जो कार्ड से पैसे लेता है।
إرسال تعليق