22 जनवरी 1980 को ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी हुई तो उसमें कई सितारों को बुलाया गया। उस समय नीतू कपूर और रेखा बहुत ही अच्छे दोस्त माने जाते थे जिसके कारण शादी में रेखा को भी बुलाया गया। लेकिन जैसे ही रेखा ने शादी में एंट्री की वैसे ही सबका ध्यान उन पर चला गया क्योंकि रेखा सफेद साड़ी पहनी थी और मांग में सिंदूर लगा रखा था। रेखा के इस लुक को देखकर सब कहने लगे कि रेखा और अमिताभ ने चुपके से शादी कर ली है। हालांकि रेखा ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए कहा था कि वो सीधा शूटिंग से शादी पर आ रही है इसलिए वो शूट वाले गेटअप पर ही आ गईं।
रेखा के सिंदर पर एक बार एक्टर पुनीत इस्सर की पत्नी ने कहा था कि रेखा, अमिताभ के लिए सिंदूर लगाती हैं। जबकि रेखा ने एक अवॉर्ड फंक्शन में कहा था कि जिस शहर में वो हैं, वहां सिंदूर लगाने का फैशन है। वहीं 2008 में एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था, मुझे लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि सिंदूर मुझपर जचता है।
रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने शादी के 1 साल बाद ही खुदखुशी कर ली थी। जिसके बाद मुकेश के घरवालों ने और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने रेखा पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
إرسال تعليق