➺ कान के छेद को बंद करने के लिए आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती है. जी हां कोलगेट या फिर कोई दूसरा सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके आसानी से छेदों को बंद कर सकते है।
➺ इसमें सबसे पहले कानो के नीचे टेप लगा ले, ताकि यदि आप कोई चीज लगाए तो वो हट न पाए फिर छेद वाली जगह में टूथपेस्ट भर दे और कान को चारो तरफ से अच्छी तरह से साफ़ कर ले गौरतलब है कि आपको इस टूथपेस्ट को रात भर ऐसे ही लगा रहने देना है और फिर सुबह उठ कर इसे नार्मल पानी से धो ले।
➺ पानी से धोने के बाद इस पर कोई लोशन जरूर लगा ले वो इसलिए क्योंकि टूथपेस्ट लगाने के बाद आपकी स्किन ड्राई हो जायेगी. ऐसे में लोशन लगाने से आपको राहत मिलेगी। बता दे कि इस विधि को आपको रोज करना है।
➺ इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखना है कि कान में तब तक कोई इयररिंग न पहने, जब तक आपके कान के छेद का आकार आपके अनुसार न हो जाए।
➺ सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि अगर आप झुमके पहनती है तो इसके लिए कोई न कोई सपोर्ट जरूर ले।
➺ इसके इलावा कभी भी ज्यादा देर तक टकने वाले इयररिंग न पहने, क्यूकि इससे भी कान का छेद बड़ा हो सकता है।
➺ यदि आपने कान की उस जगह की सर्जरी करवाई को तो कम से कम छह महीने तक कान में दोबारा छेद या पियर्सिंग न करवाए।
إرسال تعليق