सदा सुहागिन रहना है तो करवाचौथ पर भूलकर भी ना करें यह काम


करवाचौथ के दिन हर भारतीय शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी के लिए करवाचौथ का व्रत रखने वाली हैं। इस बार के व्रत में बहुत सारी चीजें खास है और जिसे विधिपूर्वक हर पत्नी को करना चाहिए। वहीं इसी दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी होने से ये पर्व और भी शुभ माना जा रहा है। ऐसे में करवाचौथ के व्रत में कुछ नियम बताए गए हैं और उन्ही नियमों के अधीन सुहागिन महिलाओं को ये व्रत रखना चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान:

# व्रत के दौरान काले कपड़े भी नहीं पहने और ना ही इस रंग के कपड़े का उपयोग करें और ना ही एकदम सफेद साड़ी पहने।

# व्रत के दौरान कैंची का उपयोग नहीं करें. व्रत रखने वाली महिलाएं कैंची ना उठाएं। व्रत के दौरान सिलाई-कढ़ाई भी नहीं करें।

# इस दिन समय बिताने के लिए ताश के पत्ते बिल्कुल नहीं खेले और जुआ तो बिल्कुल निषेध है। किसी की भी निंदा करने से बचें और किसी की चुगली या बुराई नहीं करें।

# इस व्रत के दौरान दूध, दही, चावल या उजला वस्त्र जैसी चीजों का दान बिल्कुल नहीं करें। व्रत के दौरान अपने घर के किसी भी बड़े का अनादर नहीं करें।

# पति के अलावा किसी की भी चिंता करने से बचें क्योंकि इस दिन पति ही सबकुछ माना जाता है। सुहाग की किसी भी चीजों को कूड़े में नहीं फेकें और ना ही उन्हें झाड़ू लगाने में प्रवाहित करें।

# श्रृंगार करते समय जो भी चूड़ियां टूट जाये उनको बहते जल में प्रवाहित कर दें। इस दिन धुम्रपान करने से बचें, किसी भी प्रकार का नशा या फिर मांस-मच्छी खाने से बचें।

Post a Comment

أحدث أقدم