APPLE ने भारत में लॉन्च की अपनी शानदार स्मार्ट वॉच, कीमत उड़ा देगी होश


APPLE ने कई स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिए है। हाल ही में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए एक हाथ घड़ी पेश की है। यह घड़ी काफी शानदार बताई जा रही हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल की इस घड़ी का नाम Nike+ सीरीज बताया जा रहा है। यह घड़ी काफी दमदार है।

भारत में बिक्री हुई शुरू:

भारत में एप्पल की एक दमदार घड़ी एपल की वॉच सीरीज 4 की बिक्री शुरू कर दी है। वॉच सीरीज 4 को फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन और कई ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस नई वॉच को एपल के स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

कीमत उड़ा देगी होश:

एप्पल की इस घड़ी के भारत में कीमत 40,900 रुपए है। इस एपल वॉच में हार्ट रेट सेंसर, फॉल डिटेक्शनऔर ईसीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वॉच सीरीज 4 के नाइक व जीपीएस के 40एमएम वेरियंट की कीमत 40,900 रुपए और जीपीएस समेत 44एमएम वेरियंट की कीमत 43,900 रुपए है।

Post a Comment

أحدث أقدم