# कुदरत का करिश्मा, बच्चे के ललाट पर त्रिशूल तो कभी बन रही ॐ की आकृति..!
युवती की आँखें आधी-खुली आधी बंद थी। चाची की चीख सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। साँप करीब तीन घंंटे तक युवती के शरीर पर रेंगता रहा और फिर बिना कोई नुकसान पहुँचाए निकलकर चला गया। साँप के जाते ही युवती (खुशबू ) बेहोश हो गई और करीब दो घंटे बाद होश आया।
जबतक खुशबू होश में आती गाँव में काफी भीड़ लग चुकी थी। लोगों ने उसे देवी का अवतार कहना शुरू कर दिया। होश में आकर खूशबू ने बताया कि उसके सपने में नाग देवता आए थे। उन्होंने कहा कि मैं तुमसे मिलने आ रहा हूँ। इसके अलावा खुशबू को कुछ भी याद नही है। वहाँ मौजूद लोगों ने खुशबू से आशीर्वाद लेना शुरू कर दिया। खुशबू भगवान शंकर और पार्वती की भक्त है।
# रात को युवक से लिपट कर किस करने आती है 'नागिन', शर्ट पर मिले निशान
إرسال تعليق