गलती से भी किसी को ना दे ये चीजे गिफ्ट में..!!


हर शख्स अपनी शुभकामनाओं और अच्छी भावना से ही गिफ्ट देता है हम सभी हर शुभ अवसर पर एक दूसरे को उपहार देते है। चाहे वो शादी हो, बलेकिन, फेंगशुई और वास्तु में ऐसी चीजों के बारे में कहा गया है कि जिन्हें गिफ्ट देने से लोगों के आपसी संबंधों पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है, साथ ही उन्हें धन के नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है.... 

सदैव धन अौर सुख-समृद्धि के लिए वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान

1. किसी भी अवसर पर अपने प्रोफेशन से सम्बंधित चीज़ें बिल्कुल भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। 

2. वास्तु के अनुसार, नुकीली चीज़ें जैसे पेननाइफ, चाकू, कैंची, तलवार आदि किसी को भी गिफ्ट करने से गिफ्ट देने वाले और लेने वाले के लिए बेडलक बढ़ता है।

3. किसी भी अवसर पर रूमाल भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए। 

4. वास्तु के अनुसार भगवन की मूर्तियों और तस्वीरों को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इन्हें रखने और इनकी पूजा करने का एक विधान होता है. इसलिए इन्हें खुद ही खरीदना चाहिए।

5. अक्सर लोग पानी बहने वाले शो पीस जैसे आइटम गिफ्ट में देते हैं। वास्तु के अनुसार, ऐसी चीज़ों को गिफ्ट के तौर पर देने से सामने वाले इंसान को पैसों की कमी या आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पर्स में नहीं रखें यह चीजें बढ़ती है ध्‍ान की परेशानी

Post a Comment

أحدث أقدم