एसोसिएशन फॉर द प्रमोशन ऑफ नैचुरिज्म इन लिबर्टी के वाइस प्रेसिडेंट जैक्स फ्रिमोंट ने शहर के पूर्व में बोइस डे विनसेन्स में डाउमेनील झील में ऐसा क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव रखा है। यह वही झील है, जिसे सरकार 2019 तक एक सार्वजनिक स्विमिंग क्षेत्र में बदलने की योजना बना रही है। शहर में मौजूदा शहर में न्यूडिस्ट समूहों ने न्यडिस्ट सुविधाओं पर भीड़ के दबाव की शिकायत की है।
उदाहरण के लिए, रोजर ली-गाल स्विमिंग पूल में सोमवार, मंगलवार और बुधवार की शाम को न्यूडिटी की अनुमति होती है, लेकिन सदस्यों की शिकायत है कि वहां काफी भीड़ होती है। पेरिस के न्यडिस्ट एसोसिएशन के एक सदस्य डेनिस पोरक्वेट ने बताया कि बुधवार की रात को वहां 150 लोग मौजूद थे। फ्रांसीसी कानून के अनुसार, न्यूडिटिस्ट पर 15,000 यूरो का जुर्माना या एक साल जेल में की सजा हो सकती है।
ऐसे पता करे आपका पार्टनर किसी और के साथ तो नहीं सो रहा
किस उम्र में लड़कियां बढ़ाती हैं शारीरिक संबंधो की ओर कदम?
महिलाओं के चरम सुख प्राप्त करने के लिए ये पोजीशन सबसे बेहतर
إرسال تعليق