सिरकत की रहने वाली वहीदा ने आईएस आतंकियों के हाथों अपना पूरा परिवार खो दिया है। आतंकियों ने उनके पिता, तीन भाई और एक के बाद एक कर दोनों पतियों की जान ले ली। वहीदा पर छह बार जानलेवा हमला किया गया, लेकिन वो हर बार बच निकलने में कामयाब हुईं। इसका बदला लेने के लिए वहीदा ने आईएस आतंकियों के खात्मे को लेकर कैंपेन छेड़ रखा है।
वो न सिर्फ आतंकियों का सफाया कर रही हैं, बल्कि मौत के बाद भी उनके साथ वही क्रूरता बरत रहीं, जैसी आतंकी बरतते हैं। उन्होंने अपने दुश्मनों के साथ क्रूरता की फोटोज अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट कर रखी हैं।पिछले हफ्ते उन्होंने लोकल मीडिया को बताया था कि वो 18 आतंकियों को मार चुकी हैं।
इस सैलून में टॉपलैस लड़कियां काटती हैं बाल..!!
इस लड़की ने ऑनलाइन नीलाम की अपनी वर्जिनिटी..!
क्या आप जानते है स्त्रियों में कामोत्तेजना के लक्षण?
إرسال تعليق