पिछले 9 साल से इस शहर का मेयर है एक कुत्ता..!!


आपने राजनीति में लोगों को अपने कामो का बखान करते हुए सुना होगा। रातनीतिक गद्दी पर बैठने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन क्या आपने किसी राजनीतिक गद्दी पर किसी कुत्ते को राज करते देखा है। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे कुत्ते के बारे में जो पिछले 9 सालों से एक शहर का मेयर है।

इस रेस्टोरंट में एसिड अटैक से शिकार लड़कियां करती हैं जॉब

आपको बता दें कि अमेरिकी राज्यमिनेसोटाके कॉरमोरेंट टाउनशिप में लोग इंसानो पर शायद कम ही भरोसा करते हैं। तभी तो यहां सालों से शहर के मेयर के पद पर एक कुत्ता काम कर रहा है। राजनीति के इस क्षेत्र में एक कुत्ते ने सबको हिला कर रख दिया है।बड़े-बड़े नेता इसके सामने घुटने टेक देते है। लोग इस कुत्ते के पीछे इतने पागल है कि यह तीन बार अपने शहर के मेयर का चुनाव जीत चुका है।

नौ सालों से ड्यूक नाम के एक कुत्ते को इस टाउन का मेयर चुना जा रहा है। अब तक इस शहर में मेयर के लिए तीन बार चुनाव हो चुके हैं और तीनों बार ड्यूक ने चुनाव में पूरे मत के साथ जीत हांसिल की है। ये कुत्ता अपने मेयर पद की जिम्मेदारी भी बखूभी निभा रहा है। 

पाकिस्तान ने लगाया दुनिया का सबसे ऊंचा ATM

Post a Comment

और नया पुराने