- इस रेस्टोरंट में एसिड अटैक से शिकार लड़कियां करती हैं जॉब
आपको बता दें कि अमेरिकी राज्यमिनेसोटाके कॉरमोरेंट टाउनशिप में लोग इंसानो पर शायद कम ही भरोसा करते हैं। तभी तो यहां सालों से शहर के मेयर के पद पर एक कुत्ता काम कर रहा है। राजनीति के इस क्षेत्र में एक कुत्ते ने सबको हिला कर रख दिया है।बड़े-बड़े नेता इसके सामने घुटने टेक देते है। लोग इस कुत्ते के पीछे इतने पागल है कि यह तीन बार अपने शहर के मेयर का चुनाव जीत चुका है।
नौ सालों से ड्यूक नाम के एक कुत्ते को इस टाउन का मेयर चुना जा रहा है। अब तक इस शहर में मेयर के लिए तीन बार चुनाव हो चुके हैं और तीनों बार ड्यूक ने चुनाव में पूरे मत के साथ जीत हांसिल की है। ये कुत्ता अपने मेयर पद की जिम्मेदारी भी बखूभी निभा रहा है।
- पाकिस्तान ने लगाया दुनिया का सबसे ऊंचा ATM
إرسال تعليق