मिस यूनिवर्स का ताज पहन चुकी महिला कर रही है पॉर्न फिल्मों में काम


मिस यूनीवर्स का ताज पहन कर चर्चा में रही, कोलंबिया की अरियाडना गुटिरेज अब पॉर्न फिल्मों में काम कर रही है। आपको बता दें कि गुटिरेज लॉस वेगास में केवल 45 सेकेंड के लिए मिस यूनिवर्स का ताज पहन चुकी हैं।

यह भी पढ़े : पॉर्न देखने की वजह से लड़कियों में बढ़ रहा है ये ट्रेंड..

पिछले साल के अंत में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उस समय अजीबोगरीब स्थिति खड़ी हो गई थी, जब गलती से ताज गुटिरेज के सिर पर पहना दिया गया था। हालांकि, इस गलती तो तुरंत सुधार लिया गया। होस्टज स्टीहव हार्वे ने मामले में माफी मांगते हुए उन्हें फर्स्ट रनर-अप घोषित किया था। 

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, गुटिरेज की खूबसूरती को देखते हुए उन्हेंघ पॉर्न फिल्मोंक में काम करने का ऑफर दिया गया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। जानकारी के अनुसार, अरियाडना गुटिरेज को इस फिल्म में काम करने पर उन्हें लगभग साढ़े छह करोड़ रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़े : इस दिन सबसे अधिक पॉर्न देखती हैं महिलाएं

इस ऑफर पर बात करते हुए गुटिरेज ने बताया कि यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा,मैं महज 45 सेकेंड के लिए मिस यूनिवर्स बनी थी। इसके बाद से कई ऑफर आए लेकिन पॉर्न फिल्मों के लिए आए इस ऑफर को मैं बहुत बड़ी उपलब्धि मानती हूं। गुटिरेज ने विविड एंटरटेनमेंट के साथ पॉर्न फिल्म के इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरु भी कर दिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم