यहाँ कॉलेज कैंपस में SEX TOYS लिए क्यों घूम रहे हैं छात्र?


अमरीका में टेक्सस यूनिवर्सिटी के करीब 4,500 छात्रों ने कैंपस में बंदूक रखने की इजाज़त देने वाले नए सरकारी कानून के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। 

यह भी पढ़े : यहाँ कॉलेज में अंडरगार्मेंट्स पहनने वाली छात्राओं को नही देने दिया टेस्ट

एक अगस्त से पिस्तौल रखने वाला कानून लागू हो गया है। इस कानून के मुताबिक जिन स्टूडेंट के पास गन रखने का का लाइसेंस है वो कैंपस के अंदर भी गन ला सकते हैं। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस कानून के विरोध में सेक्स टॉय के साथ रैली की है। कैंपस में सेक्स टॉय रखना गैरकानूनी है। 


इस दल के सदस्यों को शिकायत है कि कैंपस में पिस्तौल रखना तो कानूनी है लेकिन सेक्स टॉय रखना नहीं ये ये कहां तक उचित है। अभियान की शुरुआत करने वाली जेसिका जिन का मानना है कि अमरीका में लोग बंदूक के आदी हो गए हैं।

यह भी पढ़े : यहाँ रात को जिस्म का सौदा सुबह स्कूल पढ़ने जाती हैं लड़कियां

‘कॉक्स नॉट ग्लॉक्स’ रैली के दौरान जेसिका ने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग रुक कर सोचें कि सेक्स टॉय जो कोई हिंसा नहीं करते, उन्हें रखना गलत है तो बंदूक रखने का चलन कैसे सही है।” जेसिका ने आगे बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह इतना फेमस हो जाएगा। इस अभियान के तहत 4,500 छात्रों सेक्स टॉय लेकर आ रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم