फ्रीडम 251 फोन को दुनिया का सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन कहा जा रहा है, लेकिन इस फोन की लांच के साथ ही इस पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कपेस्टी 8 जीबी है और अगर आप इसकी कपेस्टी बढ़ाना चाहते है, तो आपको एक्सटर्नल कार्ड खरीदना होगा, जिसकी लागत इस फोन की कीमत से ज्यादा है।
अगर हम बात करें सेंडडिस्क के मेमरी कार्ड की, तो इसकी कीमत करीब 290 रुपए है, जबकि यह फोन 251 रुपए का है। इस लिहाज से मेमरी कार्ड की कीमत फोन से ज्यादा है।
क्या है कंपनी का दावा और फोन के फीचर्स?
फ्रीडम 251 3जी सपोर्ट करता है.
यह डुअल सिम है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है.
फोन के साथ एक साल की वारंटी भी.
फोन की स्क्रीन 4 इंच की जो WVGA IPS को सपोर्ट करती है.
देशभर में 650 सर्विस सेंटर होने का दावा.
फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर.
1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है.
इंटरनल मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटो खींचने के शौकीनों के लिए इसमें फ्रंट और बैक दोनों कैमरे हैं.
फ्रंट कैमरा 0.3 जबकि बैक कैमरा 3.2 मेगापिक्सल से लैस.
एक सर्वे की रिपोर्ट क्या कहती है?
बाजार में पहले से ही ये फोन उपलब्ध है.
गूगल पर ‘Adcom Ikon 4’ टाइप कीजिए और खुद देख लीजिए.
फ्लिपकार्ट पर ये फोन 4,081 रुपए का मिल रहा है.
Adcom Ikon एक 4G फोन है
जबकि फ्रीडम 251 एक 3जी फोन है.
फ्रीडम ने एप्पल की कॉपी भी की है.
इसका इंटरफेस आईफोन जैसा है.
यह भी पढ़े : रोचक जानकारी ॥ +18 लाइफ जानकारी
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
إرسال تعليق