बताया जाता है कि इन बंजारों (बजाउ लाउट) की मूल जनजाति फिलीपींस के सुलु आर्कपिलागो आइलैंड की है। लेकिन इनमें से कई माइग्रेट होकर सबाह, बोर्नियो जैसे दूसरे आइलैंड पर आ गए। इनके पास न तो कोई नागरिकता है, न ही ये स्कूल के बारे में जानते हैं और न ही इन्हें अपने अधिकारों के बारे में पता है।
इन बंजारों के पास न तो अपनी जमीन है और न ही अपनी कोई पहचान। समुद्री वातावरण के कारण इनकी उम्र भी काफी कम होती है। यहां पर जो पर्यटकों घुमले के लिए अाते है उन पर ही इनका जीवन यापन निर्भर होता है।
यह भी पढ़े : रोचक जानकारी ॥ +18 लाइफ जानकारी
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
إرسال تعليق