यह भी पढे :- पुरुष सेक्स में पार्टनर के साथ अपनाए यह 4 कदम
- सुहागरात में शारीरिक संबंध बनाने से पहले रोमांटिक माहौल बनाइए। अपने कमरे में विशेष प्रकार के रंग और खुशबू का प्रयोग कीजिए। ये सेक्सल हार्मोन को उकसाते हैं। इसके लिए अरोमा कैंडल जलाइए, हल्काग संगीत बजाइए, हल्कीै रोशनी रखिए।
- सुहागरात मतलब सीधे सेक्स करना नहीं होता है, पहले आप दोनों आपस में बात करें, एक दूसरे के साथ कम्फर्ट हो जाएं और उसके बाद ही आगे के बारे में सोचें। अपनी सारी शंकाओं का समाधान बातचीत के जरिए पहले निकाल लीजिए नहीं तो सेक्स के दौरान मन में झुंझलाहट बनी रहेगी।
- अपनी सुहागरात पर अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दें। उसे रोमेंटिक फील कराएं और प्यार करें। आप चाहें तो कुछ लिखकर सुना सकते हैं, उसे गाना सुनाकर इम्प्रेस कर सकती है या कुछ भी अच्छा सा फील गुड फैटर कराने वाला।
- सुहागरात की शुरूआत सेक्स न करके प्यार से करें। किस करें, छेडछाड करें। उसके बाद स्मूच करने के बाद ही लव मेकिंग करें। इससे फर्स्ट टाइम होने पर भी ज्यादा दर्द नहीं होगा और ऑल सेट सिचुएशन होगी।
- सुहागरात में सेक्स से पहले फोरप्ले् बहुत जरूरी है। फोरप्लेट करने से सेक्स करने का आनंद बढ़ जाता है। इसके लिए उसे किस कीजिए। उसके खास अंगों पर प्यार भरी किस सेक्स हार्मोन को उत्तेकजित करने में मदद करेंगे।
- पहली बार किसी के साथ इंटीमेंट होने पर काफी डर लगता है, बेहतर होगा कि आप बिलकुल न डरें और कॉन्फीडेंस के साथ अपने पार्टनर का साथ दें। ऐसा करना आपके दिन को खास बना सकता है।
- लवमेकिंग के दौरान कोई गड़बड़ होने पर मूड न ऑफ करें, हंसी में बात को टाल दें और एक नई शुरूआत करें।
- सुहागरात में भी सेक्स करने से पहले सुरक्षा का ध्याजन दीजिए। इसके लिए कंडोम का प्रयोग करें। इससे यौन बीमारियों के होने का खतरा कम होता है और बिना प्ला्निंग के प्रेग्नेंसी का डर भी नही होता है।
- लवमेकिंग करने के बाद तुरंत न सोएं। इससे पार्टनर को बुरा लग सकता है, थोड़ी देर जागकर बात करें और फिर प्यार से सो जाएं।
إرسال تعليق