डेली मेल के मुताबिक इससे सबसे बड़ा खतरा मिडिल ऐज की महिलाओं को है। शोध में बताया गया कि शाम को लाइटों को डिम कर देना और भरपूर नींद लेने के साथ ही खान-पान ठीक रखना भी प्रजनन क्षमता को ठीक रखने के लिए सही है। इसके साथ ही अगर लाइट बंद करके सेक्स किया जाए, तो औरतों के प्रेगनेंट होने की संभावनाएं ज्यादा हैं।
शोधकर्ताओं ने इस सिलसिले में चूहों पर प्रयोग किया और पाया कि युवा चूहों में रोशनी के कम या ज्यादा होने से कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी थी, अंधेरे में सेक्स करने पर गर्भवती होने की उनकी संभावना ज्यादा बढ़ गई।
إرسال تعليق