पंजाब किंग्स ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए हम भी मदद कर रहे हैं। पंजाब किंग्स टीम ने यह प्रण लिया है कि, वो राउंड टेबल इंडिया के साथ मिलकर कोरोना पीडि़तों को ऑक्सीजन देने वाली मशीन उपलब्ध कराएगी। हम साथ में लोगों से भी अपील करते है कि इस मुहिम में वो हमारा साथ दें और मदद के लिए आगे आएं, क्योंकि साथ मिलकर ही हम सब इस लड़ाई को लड़ सकते है।’
पंजाब किंग्स ने आगे कहा, ‘ज्यादा जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर बनाए रखिए कि हम किस प्रकार सभी की मदद करेंगे।’ टीम के अलावा उनके बल्लेबाज पूरन ने भी अपने स्तर पर दान देने का फैसला किया है। पूरन ने कहा है कि भारत में लोगों को महामारी से लडऩे में मदद करने के लिए अपने आईपीएल वेतन का एक हिस्सा दान करने का फैसला किया है।
إرسال تعليق