LIC ने कई दूसरे पेमेंट गेटवे से करार के बाद Paytm के साथ करार किया है क्योंकि उसके ज्यादातर पेमेंट डिजिटल मोड में चले गए हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, LIC की डिजिटल पेमेंट
फैसिलिटी के लिए 17 पेमेंट गेटवे ने बोली लगाई थी। इनमें से LIC पेटीएम को अपना पेमेंट पार्टनर बनाया है। पेटीएम की मल्टीपल पेमेंट सर्विसेज में दमदार मौजूदगी है और इसी वजह से उसे बाकी पेमेंट गेटवे पर तरजीह दी गई है। नए करार के बाद पेमेंट की प्रक्रिया और आसान होगी। यूजर्स को पेमेंट के ज्यादा विकल्प मिलेंगे और ज्यादा प्लेयर्स जैसे वॉलेट और बैंक्स इसमें शामिल होंगे।
फैसिलिटी के लिए 17 पेमेंट गेटवे ने बोली लगाई थी। इनमें से LIC पेटीएम को अपना पेमेंट पार्टनर बनाया है। पेटीएम की मल्टीपल पेमेंट सर्विसेज में दमदार मौजूदगी है और इसी वजह से उसे बाकी पेमेंट गेटवे पर तरजीह दी गई है। नए करार के बाद पेमेंट की प्रक्रिया और आसान होगी। यूजर्स को पेमेंट के ज्यादा विकल्प मिलेंगे और ज्यादा प्लेयर्स जैसे वॉलेट और बैंक्स इसमें शामिल होंगे।

LIC ने सभी तरह के कलेक्शन को डिजिटल करने की तैयारी कर ली है। इंश्योरेंस एजेंट्स की ओर से रेमिटेंस कलेक्शन भी अब ऑनलाइन होगा। जिन लोगों के पास LIC की पॉलिसी है वो पहले भी प्रीमियम का भुगतान पेटीएम, गूगल पे या फोन पे के जरिए कर सकते थे। अब कंपनी सभी तरह के पेमेंट ऑनलाइन स्वीकार करेगी।
पेटीएम से प्रीमियम का भुगतान कैसे करें?
पेटीएम एप से प्रीमियम का भुगतान करने के लिए एप खोलकर LIC को सर्च करें। अब अपना पॉलिसी नंबर डालें। पालिसी नंबर डालते ही आपको अपनी पॉलिसी का प्रीमियम दिखने लगेगा। अब प्रोसीड पर क्लिक करें और पिन डालकर पेमेंट पूरा करें। आपका प्रीमियम अब भर चुका है। आपके बैंक से पैसे कटने का मैसेज भी आपको आ चुका होगा।
إرسال تعليق