रविंद्र जडेजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे

 
तीसरा ओवर फेंकने आए दीपक चाहर की गेंद पर क्रिस गेल ने रन चुराने की कोशिश की। लेकिन बैकवर्क पॉइंट की तरफ खड़े जडेजा ने गेंद को पकड़ा और सीधा विकेट पर निशाना साधा। गेंद सीधा विकेट पर लगी और केएल राहुल रन आउट हो गए। जडेजा की इस शानदार रन आउट के कारण पंजाब के कप्तान केएल राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा।


इसके साथ ही जडेजा ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया है। जडेजा आईपीएल में सर्वाधिक रन आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामलें में उन्होंने अपने कप्तान यानि कि महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। धोनी के नाम आईपीएल में 21 रन आउट करने का रिकॉर्ड है। वहीं जडेजा ने आज केएल राहुल को रन आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। देखें रिकॉर्ड....

जडेजा - 22
धोनी - 21
कोहली - 20
रैना- 16
मनीष पांडे -16


इस मैच में जडेजा ने शानदार फील्डिंग से रन आउट ही नहीं बल्कि एक शानदार कैच भी पकड़ा। जडेजा ने इस मैच में क्रिस गेल का कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके इस शानदार फील्डिंग से एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफें करनी शुरू कर दी और उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिल्डर बताया। 

Post a Comment

أحدث أقدم