देश में इस समय कोरोना वायरस महामारी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश में सोमवार को कुल 259,170 केसेज आए हैं और 1761 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले करीब 4 दिनों से 2 कोविड केसेज की संख्या 2 लाख से ज्यादा बनी हुई है। एक्टिव केसेज की संख्या भी 20 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। कई राज्यों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कब इससे राहत मिलेगी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) बेंगलुरु और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर के डाटा साइंस एक्सपर्ट्स ने कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं।
जून से कम होगी संख्या
डाटा साइंस के एक्सपर्ट्स ने कई मॉडल्स और पैरामीटर्स के आधार पर देश में कोविड-19 की लहर को लेकर अंदाजा लगाया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोविड की इस लहर में अप्रैल के मध्य से लेकर मई तक तेज उछाल देखने को मिल सकता है।
क्या कहती है IISc बेंगलुरु की टीम
बेंगलुरु स्थित IISc के प्रोफेसर शशिकुमार गणेशन और दीपक सुब्रामणी और रिसर्च स्टूडेंट तिविन आनंद ने 20 अप्रैल से 10 जून तक कोविड केसेज में तेजी आने की बात कही है। इन्होंने कहा है कि अप्रैल में जहां कुल कोविड केसेज की संख्या 6 लाख तक पहुंच सकती है तो जून में इसके 2 लाख तक पहुंचने के आसार हैं। मई में इसमें थोड़ी गिरावट आएगी। इसके बाद जून में एक बार ग्राफ बढ़ेगा और फिर इसमें गिरावट होने लगेगी।
IIT कानपुर- मई से कम होने लगेंगे केसेज
आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंसेज और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर महिंद्रा अग्रवाल ने पिछले वर्ष के मैथमैटिकल मॉडल का प्रयोग किया है। उन्होंने और उनकी टीम को उम्मीद है कि 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कोरोना के केसेज में तेजी आएगी। प्रोफेसर महिंद्रा के मुताबिक इन केसेज में मई माह से तेजी से गिरावट देखी जाएगी और मई के अंत तक केसेज नाटकीय रूप से कम होने लगेंगे।
अशोका यूनिवर्सिटी हरियाणा
इसी तरह से हरियाणा स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गौतम मेनन का मानना है कि दूसरी लहर अप्रैल के मध्य से लेकर मई तक जारी रह सकती है। उन्होंने कहा है मार्च के माह में भारत में कोविड के जो केसेज रोजाना आए उनमें 50 फीसदी का इजाफा देखा गया। प्रोफेसर मेनन यूनिवर्सिटी में फिजिक्स और बायोलॉजी जैसे विषयों की जिम्मेदारी संभालते हैं।
17 मई के बाद थोड़ी राहत
वहीं एक स्टडी ग्रुप COV-IND की तरफ से बताया गया है कि 17 मई तक भारत में कुल कोविड केसेज 3।30 करोड़ तक होंगे। ये आंकड़ा 19 अप्रैल तक 17 मई तक रिकॉर्ड हो सकता है। इस ग्रुप की तरफ से मिशीगन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी की टीम ने कोविड की दूसरी लहर को लेकर अपना अंदेशा जताया है।
एक टिप्पणी भेजें