सोमवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रनों से हराया। इस मुकाबले में चेन्नई के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की बेहतरीन फील्डिंग का जलवा देखने को मिला। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने चार शानदार कैच लपके और चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई।
सोमवार को जडेजा मैच में बल्ले से भले ही कमाल न दिखा पाए हों लेकिन उसकी भरपाई उन्होंने गेंदबाजी और फील्डिंग से कर दी। उन्होंने दो विकेट लिए और चार कैच पकड़कर मैच का रुख बदलने का काम किया। आरआर के बल्लेबाज जयदेव उनादकट का कैच लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। उनका सेलिब्रेशन देखकर आप भी अपनी हसीं रोक नहीं पाएंगे।
जडेजा ने इस मैच में मनन वोहरा, रियान पराग, क्रिस मॉरिस और जयदेव उनादकट के कैच पकड़ा। जडेजा ने कैच करने के बाद हाथ से चार का इशारा किया, जो मैच में उनके चार कैच से जुड़ा था। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने हाथ से 'कॉल' का भी एक्शन किया।
A resounding victory for @ChennaiIPL against #RR by 45 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2021
4 fine catches and 2 wickets for @imjadeja 👏👏#VIVOIPL pic.twitter.com/xMtP2v2elL
एक टिप्पणी भेजें