
डियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अंकतालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस (33) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम सीएसके की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 143 रन ही बना सकी और 45 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ चार अंक लेकर सीएसके टीम अंकतालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है।
ऑरेंज कैप :- 14वें आईपीएल सीजन के 12वें मैच के बाद भी ऑरेंज कैप की सूची में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन ही शीर्ष पर बने हुए हैं। धवन ने 3 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से कुल 196 रन बनाए हैं।
पर्पल कैप :- टूर्नामेंट में अब तक खेले 3 मैचों में कुल 9 विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल पर्पल कैप सूची में पहले स्थान पर बरकरार हैं।
एक टिप्पणी भेजें