कुछ ऐसा करना पूणे की इस मां महंगा पड़ गया बच्ची को लॉलीपॉप थमा कर महिला भूल गई जिसके बाद बच्ची ने लॉलीपॉप के साथ उसकी डंडी भी निगल ली, जिसके बाद बच्ची की जान पर बन आयी मां ने बहुत कोशिश की लेकिन वो डंडी बहार नहीं निकली, बच्ची दर्द के मारे कराह रही थी, बच्ची के दर्द को देख माँ ने फ़ौरन अस्पताल का रुख किया।
जहाँ एक्सरे करने पर पता चला की लॉलीपॉप की डंडी बच्ची के पेट में फंस गई है। जिसे दूरबीन से ऑपरेशन कर के ही निकला जा सकता था, एंडोस्कोपी की मदद से चिकित्सकों ने बच्ची के पेट में फंसी जानलेवा लॉलीपॉप की डंडी को बाहर निकला तो इस तरह से आखिरकार बच्ची की जान बच सकी।
إرسال تعليق