दमदार ऑफर: मात्र 70 रुपये में घर लाए Oppo का ये शानदार फोन


इस साल  गणतंत्र दिवस  के मौके पर स्मार्ट फोन  कंपनी OPPO ने अपने ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए एक शानदार ऑफर निकाला है इस ऑफर के तहत आप ओप्पो आर17 प्रो फोन मात्र 70 रुपये देकर अपने घर ला सकते है जी हां आपने सही पढ़ा   ]चाइनीज मोबाइल कंपनी ओप्पो ने बजाज फाइनेंस के साथ मिलकर  अपने ग्राहकों लिए ये दमदार ऑफर लेकर आई है।

इस ऑफर का नाम  70 ऑन 70  रखा गया है। इस  स्कीम के अंदर आप 70 रुपये की डाउन पेमेंट देकर ऑपो का ये फोन खरीद सकते है। जिसके बाद आप 6 आसान किस्तों में इस फोन के पूरे पैसे कंपनी को लौटा सकते है। आपको बता दें कि इस फोन की कीमत 45,990 रुपये है। जिसे आप बजाज फांइनेंस के क्रेडिट कार्ड पर मात्र 70 रुपये देकर ला सकते हैं। 

 इस फोन की  बात करें तो यह फोन  ग्राहकों को  ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर दोनों जगह पर उपलब्ध है। लेकिन यह भी जान लें कि ऑपो कंपनी ने अपने इस 70 ऑन 70 को काफी कम समय के लिए मार्केट में निकाल है। इस ऑफर की अवधि इस महीने की 31 तारीख तक रहेगी। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों तो सुपर वीओओसी का एक चार्जर भी दिया जाएगा लेकिन यह चार्जर  ग्राहको को 9 फरवरी के बाद मिलेगा।

Oppo India के ब्रांड डायरेक्टर विल यांग ने कहा, 'हम भारत में इस रिपब्लिक डे पर अपना 70 ऑन 70 ऑफर की घोषणा करके खुश हैं। बतौर ब्रैंड Oppo अपने कंज्यूमर्स के लिए इंटरेस्टिंग ऑफर लेकर आता है।

फीचर्स:
इस फोन के फीचर की बात करें तो इस स्मार्ट फोन में  6.4 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि भारतीय बाजार में Oppo R17 Pro  पहला फोन है, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ  8GB की रैम दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 

Post a Comment

أحدث أقدم