सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है जहां पर यूजर्स कुछ अतरंगी तरीके अपनाकर अपनी पहचान बनाना चाहते है। हाल ही सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लिखा है कि मुझे आप लोग भले शादी के गिफ्ट ना दे बस इस गिफ्त की जगह 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदीजी को ही वोद दें।
वेडिंग कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और सरकार की योजनाओं को छपवाने वाले युवक का नाम है प्रवीण कुमार। वह कर्नाटक के मंगलोर के पास उल्लाल के रहने वाले हैं। पीएम मोदी के बड़े प्रशंसक हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपना शादी का कार्ड पूरी तरह मोदीमय बना दिया है। सोशल मीडया पर वायरल हो रहे इस कार्ड पर साफ साफ लिखा है कि आप की मौजूदगी आपके प्यार का इजहार है लेकिन मोदी जी को वोट दें तो वो सबसे बड़ा उपहार होगा। प्रवीण पेशे से एसी मेकैनिक हैं और रोजगार के सिलसिले में कुवैत में रहते हैं।
प्रवीण कुमार ने कहा-"नरेंद्र मोदी ने देश विदेश में अपनी पहचान बनाई है। वो हमारे लिए स्वाभिमान का विषय हैं.हमने अपने कार्ड पर जो लिखा है वो दिल से लिखा है। " प्रवीण ने कहा कि प्रधानमंत्री के काम को सलाम करने और उनकी तारीफ के लिए यह हमारी ओर से उठाया गया एक छोटा सा कदम है।
إرسال تعليق