सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं और यह सिलसिला ‘जीरो’ के साथ भी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। रिलीज से पहले दर्शकों के बीच जो उत्साह देखने को मिल रहा था, वो फिल्म के पहले शो के बाद ही खत्म हो गया। फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति के किरदार में हैं, जिसका नाम बौआ सिंह है।
बौआ सिंह सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित लड़की का रोल निभा रहीं अनुष्का के किरदार से रोमांस करता है और फिर वह फिल्म में पॉप्युलर ऐक्ट्रेस का किरदार निभा रहीं कटरीना से इश्क कर बैठता है। BoxofficeIndia.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन करीब 18.36 करोड़ की कमाई कर गई और कुल मिलाकर तीन दिनों में फिल्म ने 54.60 करोड़ की कमाई कर ली। फिल्म की दुनिया भर में कमाई की बात करें तो इसने अब तक 100 करोड़ का आकड़ा पार करते हुए यह साल 2018 में वर्ल्ड बेस्ट ओपनर फिल्मों के लिस्ट में छठे पोजिशन पर पहुंच चुकी है।
दूसरी तरफ साउथ की फिल्म 'KGF' इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में तहलका मचा रही है। अकेले यूएस में ही इस फिल्म ने करीब 300 हजार डॉलर की कमाई कर ली है। चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का धमाल जारी है। फिल्म लगातार कमाई कर रही हैं और फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी खूब सपोर्ट मिल रहा है।
إرسال تعليق