जानिए किन कारणो से विवाह के पहले बन जाते हैं शारीरिक संबंध !!


एक समय ऐसा भी था जब पुरुष अपनी पत्नी को शादी कर के घर लाने के बाद ही चेहरा देखने का मौका मिलता था लेकिन अब वह दौर चला गया हैं । कनीक की दुनिया ने संबंधों को नए तरीके से परिभाषित करने के साथ ही दूरियों को मिटा दिया है। नए युग में लोगो की सोच में भी बहुत से बदलाव आया है। युवाओं को किसी भी बंधन में बिना उनके मर्ज़ी के बांधन आसान नहीं है।

ये है वो कारण:

# आज कल युवा युवतियां डेट करते है। तो कभी-कभी लड़कियां अपने शादी से पहले संबंध बना लेते हैं। डेट का मकसद आपस में एक दूसरे को अच्छी तरह जानना फिर शादी के लिए हां करना होता है । लेकिन अब एक दूसरे को समझने की जगह दोनों सेक्स संबंध बना लेते हैं।


# अगर आप शादी से पहले किसी के साथ संबंध बना चुके है तो वह अपने जीवन में आने वाले नए व्यक्ति के साथ अविश्वास, तनाव और एक दूसरे के प्रति सम्मान की कमी को पैदा कर सकता है।

# आक कल अपने देश में भी  लिवइन रिलेशनशिप में रहना तो आम बात जैसा हो गया है। ऐसे में लड़का लड़की एक दूसरे के साथ सेक्स संबंध बना लेते है और जब यह रिश्ता किसी कारण टूट जाता है। उस समय व्यक्ति को मानसिक आघात पहुंचता है।


# शादी से पहले सेक्स  संबंध बनाने के बाद अधिकतर लडकिया के लिए मानसिक का कारण भी बनता है ।  संबंध बनाना अधितर लड़कियों के लिए मानसिक तनाव का कारण बनता है। अक्सर शादी से पूर्व सावधानी नहीं बरतने से लड़कियों को अनचाहा गर्व ठहरने का खतरा बना रहता है।

Post a Comment

أحدث أقدم