अक्सर बाथरूम में क्यों आता है हार्ट अटैक? कभी न करें ये एक गलती!

अक्सर देखा गया है कि नहाते समय कई तरह की दुर्घटनाएं हो जाती हैं। हार्ट अटैक आने की घटना सबसे ज्यादा बाथरूम में देखी गई है। देखा गया है कि इंसान जिस समय नहाने जाता है उसी समय उसे हार्ट अटैक आ जाता है। आखिर नहाते समय ही हार्ट अटैक क्यों आता है?


डॉक्टरों का कहना है कि नहाते समय हार्ट अटैक आने का मुख्य कारण सिर और बालों को सबसे पहले गीला करना है। डॉक्टरों के मुताबिक इंसान एक कोल्ड ब्लडेड प्राणी होता है, ऐसे में जब हम नहाते समय अपने शरीर पर पानी डालते हैं तो हमारे शरीर को बहुत जल्दी-जल्दी तापमान को उसके अनुकूल करना पड़ता है।


नहाते समय अगर हम पानी सीधा अपने सिर पर डालते हैं तो सिर की तरफ यानि ऊपर की तरफ उठने वाली रक्त धमनियां टूटने लगती हैं। इस गलत प्रकिया की वजह से स्ट्रोक आने या दिल का दौरा पड़ने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।


डॉक्टरों के मुताबिक नहाते समय पानी डालने की शुरुआत हमेशा पैरों से कंधों की तरफ धीरे-धीरे करना चाहिए। ऐसे करने से शरीर को तापमान संतुलित करने में आसानी होता है। ऐसे नहाने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना काफी कम हो जाती है। जो लोग हाई ब्लड प्रेशर, हाई कॉलेस्ट्रॉल और माइग्रेन के मरीज हैं उन्हें शीधे सिर पर पानी डालने से बचना चाहिए और इस प्रकिया से नहाना चाहिए।

Post a Comment

أحدث أقدم