खबर के मुताबिक, सुजीत की शादी शांति से 19 फरवरी में हुई थी। शादी के बाद शांति अपने माता-पिता के घर लौट गई। काफी समय तक न आने पर सुजीत ने शांति से घर न आने का कारण पूछा। लेकिन शांति शांत रही। लेकिन एक दिन उसने गोलू को सबकुछ बता दिया। शांति ने पूरी कहानी सुनाई और जबरदस्ती शादी करने की बात बताई। जिसके बाद गोलू ने पत्नी की बॉयफ्रेंड से शादी कराने का वादा किया। जिसके बाद वो माता-पिता को मनाने में जुट गया।
पत्नी से सबकुछ सुनने के बाद गोलू रवि से मिला। जिसने शादी की इच्छा जताई। जिसके बाद गोलू ने शांति और रवि की शादी की पूरी प्लानिंग कर ली और लोकल पुलिस को सूचित कर दिया। कानपुर के पास ही चखेरी गांव के हनुमान मंदिर में गोलू ने शांति और रवि की शादी कराई। जहां कई मेहमान शामिल हुए थे। पत्नी की शादी में गोलू पहले नाचा फिर पत्नी की विदाई पर फूट-फूटकर रोया। सोशल मीडिया पर ये खबर काफी वायरल हो रही है। गोलू के इस कदम से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
إرسال تعليق