2. अगर आप ऐसी लड़की को डेट करने जा रहे जो अपने आगे किसी की नहीं सुनती और अपने मन की करती है तो भी आपको पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि जिस रिलेशनशिप में सिर्फ एक व्यक्ति ही सब कुछ तैय करे, वह रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाता।
3. जिन को नेचर ऐसा होता है तो भी उसे डेट करने से बचे। अगर आपकी पार्टनर आपके अंदर कोई न कोई कमी या गलती निकालती रहती है तो इससे आपका खुद का आत्मविश्वास कम हो सकता।
4. कुछ लड़कियों को दूसरों को चिढ़ाने का खूब मजा आता है। शुरूआत में तो उनका ऐसा नेचर अच्छा लगता है लेकिन बाद में उनकी यही आदत चुभने लगती। इसलिए बेहतर है कि पहले ही इस तरह के नेचर वाली लड़की से दूर रहे।
5. कुछ लड़कियां का नेचर ज्यादा जुनूनी होता हैं और अपने ब्वॉयफ्रैंड को लेकर बहुत पोसेसिव रहती हैं। कुछ समय बाद फोन और मैसेज करती रहती हैं। ऐसी लड़कियों को डेट करने से पहले भी दस बार सोच ले।
إرسال تعليق