तंत्र साधना के ल‍िए खास है होलिका दहन की रात, भूलकर भी न करें ये 5 काम


होली का त्‍योहार जहां रंगों से जीवन में उल्‍लास लाने वाला होता है वहीं इसके साथ तंत्र साधना का योग भी जुड़ा हुआ है। माना जाता है क‍ि इस द‍िन तंत्र-मंत्र को मानने वाले खास स‍िद्ध‍ियों के लिए पूजन करवाते हैं। वैसे होलिका दहन की रात्रि को तंत्र साधना की दृष्टि से हमारे शास्त्रों में महत्वपूर्ण माना गया है। होलिका दहन की रात भूलकर भी न करें ये 5 काम..... 

1. इस दौरान सफेद रंग की खाने पीने की चीजों के सेवन से बचना चाहिए। दरअसल इस शाम टोने-टोटके के लिए सफेद खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जाता है। इसलिए इस दिन सफेद खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिये।

2. क‍िसी भी तरह के टोटके का प्रयोग सिर पर जल्दी होता है, इसलिए होलिका दहन वाले द‍िन सिर को ढककर रखने की सलाह दी जाती है। 

3. टोने-टोटके को प्रभावशाली बनाने के लिए में व्यक्ति के कपड़ों का प्रयोग किया जाता है, इसलिए अपने कपड़ों का ध्यान रखें। इनका कोई भी टुकड़ा इधर उधर न फेंके और न ही इसे अपने से ईर्ष्‍या करने वालों के हाथ लगने दें। 

4. गर्भवती महिलाएं भी इस द‍िन खास सावधानी बरतें। गर्भस्‍थ शिशुओं और छोटे बच्‍चों पर तंत्र-मंत्र का असर जल्‍दी होता है। 


5. भूल से भी अनजानी वस्‍तुओं को न छुएं और ना ही घर में लेकर आएं।

Post a Comment

أحدث أقدم