खुद पर गर्व है
दिल्ली की ज्यादातर लड़कियों को खुद पर गर्व होता है और वह किसी के लिये भी अपनी पहचान मिटाना नहीं चाहती। वैसे भी वो दिल्ली में रहती हैं, तो जाहिर सी बात है कि उन्हें गर्व तो होगा ही।
फैशन सेंस में अव्वल
उनका फैशन सेंस काफी हाई होता है। उन्हें भरी प्रकार से पता होता है कि उन्हें किस तरह से फैशनेबल दिखना है साथ ही वो खुद को टी शर्ट और पयजामे में भी कूल दिखा सकती हैं।
मोल भाव करने में नंबर वन
दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में चले जाइये और खुद देख लीजिये कि ये लड़कियां किस कदर दुकान वाले को लूट लेती हैं।
छेड़छाड़ बिल्कुल भी बरदाश नहीं
ये लड़कियां छेड़छाड़ बिल्कुल भी बरदाश नहीं करती। इन्हें कोई फरक नहीं पड़ता कि इन्हें अगर किसी ने देख लिया तो इनकी इज्जत धूल में मिल जाएगी।
खाने के साथ फिगर भी मेंटेन कर लेती हैं
दिल्ली के खाने की बात ही कुछ अलग होती है। यहां कि लड़कियां चाट और गोलगप्पे मन भर कर खाती भी हैं और फिगर भी काफी अच्छे से मेंटेन कर लेती हैं।
आत्मविश्वास से भरी रहती हैं
भले ही यह लड़कियां किसी डाउट में रहें, लेकिन इनके अंदर का कॉन्फिडेंस हमेशा परवान पर चढ़ा रहता है। आप इन्हें कभी भी नीचा नहीं दिखा पाएंगे।
चिल्ड आउट रहती हैं
आपको कभी भी ऐसी पार्टनर नहीं चाहिये होगी जो हर वक्त मुंह बनाए रहती होगी, है ना ? मगर दिल्ली की लड़कियों की यह खास बात है कि ये हमेशा चिल्ड आउट और कूल रहती हैं।
إرسال تعليق