कपडे :- होली के दिन अगर आप किसी को कपडे दान करते है तो आपकी किस्मत चमक सकती है और आपके घर में लक्ष्मी का निवास बना रहता है। कई बार लोग होली पर जो कपडे पहनते है वो खराब हो जाने की वजह से फेंक देते है लेकिन अगर आप चाहते तो उसे धोकर किसी गरीब को दान में दे सकते है इससे आपके घर में बरक्कत होगी।
खाना :- जब आप होली पर तरह तरह के पकवान बनाते है तो उसे गरीबो को दान करना चाहिए इससे भी आपकी किस्मत चमक सकती है गरीबो की दुआ जल्दी लगती है।
पैसे :- होली के दिन सभी को थोड़े पैसे गरीबो को दान देने चाहिए इससे भी घर में लक्ष्मी की वृद्धि होती है और घर में धन धान्य बढ़ता है।
إرسال تعليق