उन्हें हर काम करने से न रोकें, ऐसा करना उन्हें रास नहीं आएगा। आप उन्हें आभास कराएं कि आपको उनका आपके प्रति ऐसा करना अच्छा लगता है। इससे उनमें आपको लेकर मोटिवेशन आएगा और साथ देने के बारे में सोचेगे।
उनके साथ कभी ड्रामे वाली स्थिति उत्पन्न न होने दें। मर्दों को ड्रामे से सख्त चिढ़ होती है। हो सकता है कि उनके पहले जिसके साथ रिलेशन हों, उसमें दरार का कारण ड्रामा ही रहा हो। बात को ध्यान से सुनें और समझने का प्रयास करें।
पुरूष को डेट करते समय याद रखें कि उनसे बकवास न करें। जो भी बात करें, वो सीधी होनी चाहिए। रहस्यमयी बातों को न करें, वरना उन्हें उलझन हो सकती है। घुमाफिरा कर बात करने से अच्छा है कि सीधी बात कह दें।
إرسال تعليق