1. स्वभाव से शर्मीली लड़कियों से भूल कर भी बिना जान पहचाने के बात करने की कोशिश ना करें, क्योंकि ऐसी लड़कियां अंजान लोगों से बात नहीं करती है। तो सबसे पहले उसके फ्रेंड सर्कल में से किसी को अपना दोस्त बनाए।
2. दोस्ती के बाद किसी काम के बहाने से या फिर पढ़ाई के बहाने से उनसे थोड़ी- थोड़ी बातें करना शुरु करें, और दोस्ती होने तक का इंतजार करें।
3. अपनी दोस्ती के रिश्ते को बखूबी निभाएं क्योंकि अगर आप अच्छे दोस्त नहीं बन पाए तो आप एक अच्छे पार्टनर भी नहीं बन सकते है।
4. जब भी आप उससे बात करें तो जैसे आप हैं वैसा ही उसे भी दिखाएं, बनावटीपन मन में शक पैदा करता है।
6. जब आपको लगे की अब वो आप पर पूरा भरोसा करती है, तब एक अच्छा सा मौका देखकर उसे प्रपोज़ कर दें, यकीनन वो मान जाएगी।
إرسال تعليق