शर्मीली लड़की को कुछ ऐसे कहे अपने दिल की बाद..!!


ऐसे में लड़को को बड़े ही पापड़ बेलने पड़ते हैं क्योंकी आप से ज़रा सी गलती हुई तो वो आपसे बात करना बन्द कर सकती है। लेकिन अब आप लड़को घबराने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए ले कर आए हैं इस मुशकिल सवाल का एक आसान सा उपाय। जिसे अपनाकर आप आसानी से उसे अपनी दिल की बाद बता सकते हैं और वो बुरा भी नहीं मानेगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर आपको करना क्या है....

1. स्वभाव से शर्मीली लड़कियों से भूल कर भी बिना जान पहचाने के बात करने की कोशिश ना करें, क्योंकि ऐसी लड़कियां अंजान लोगों से बात नहीं करती है। तो सबसे पहले उसके फ्रेंड सर्कल में से किसी को अपना दोस्त बनाए।



2. दोस्ती के बाद किसी काम के बहाने से या फिर पढ़ाई के बहाने से उनसे थोड़ी- थोड़ी बातें करना शुरु करें, और दोस्ती होने तक का इंतजार करें।

3. अपनी दोस्ती के रिश्ते को बखूबी निभाएं क्योंकि अगर आप अच्छे दोस्त नहीं बन पाए तो आप एक अच्छे पार्टनर भी नहीं बन सकते है।

4. जब भी आप उससे बात करें तो जैसे आप हैं वैसा ही उसे भी दिखाएं, बनावटीपन मन में शक पैदा करता है।


5. बातों में भविष्य से जुड़ी प्लानिंग्स के बारे में बात करे, जिससे उन्हे विश्वास हो जाएगा कि आप उनकी केयर करते हैं और आप हमेशा उसका साथ देंगें।

6. जब आपको लगे की अब वो आप पर पूरा भरोसा करती है, तब एक अच्छा सा मौका देखकर उसे प्रपोज़ कर दें, यकीनन वो मान जाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم