सनी लियोन ने सांप से डराने वाले शख्स से ऐसे लिया बदला, देखिये वीडियो..!!


सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके एक टीम मेंबर ने उन्हें सांप से ऐसा डराया था कि सनी लियोन अपने होश तक खो बैठी थी। उसके बाद सनी लियोन उसे मारने के लिए भी दौड़ी थी। इंटरनेट क्वीन सनी लियोन का यह वीडियो वायरल हो गया था। सनी लियोन ने अपने साथ हुए इस प्रैंक का बदला लेने का फैसला लिया और वह भी खतरनाक अंदाज में। सनी लियोन इन दिनों अपनी फिल्म 'तेरा इंतजार' के प्रमोशन में लगी हैं और ये सारी मस्ती वे इसी दौरान कर रही हैं। फिल्म में अरबाज खान उनके साथ हैं और ‘तेरा इंतजार’ पहली दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। देखिये वीडियो...

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

Post a Comment

أحدث أقدم