सनी लियोन ने सांप से डराने वाले शख्स से ऐसे लिया बदला, देखिये वीडियो..!!
Rochak Post0
सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके एक टीम मेंबर ने उन्हें सांप से ऐसा डराया था कि सनी लियोन अपने होश तक खो बैठी थी। उसके बाद सनी लियोन उसे मारने के लिए भी दौड़ी थी। इंटरनेट क्वीन सनी लियोन का यह वीडियो वायरल हो गया था। सनी लियोन ने अपने साथ हुए इस प्रैंक का बदला लेने का फैसला लिया और वह भी खतरनाक अंदाज में। सनी लियोन इन दिनों अपनी फिल्म 'तेरा इंतजार' के प्रमोशन में लगी हैं और ये सारी मस्ती वे इसी दौरान कर रही हैं। फिल्म में अरबाज खान उनके साथ हैं और ‘तेरा इंतजार’ पहली दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। देखिये वीडियो...
إرسال تعليق