अनार ही नहीं अनार का छिलका भी है इन रोगो का रामबाण इलाज़


ये तो सभी जानते हैं अनार लोगों के सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार का छिलका भी उतना ही फायदेमंद होता है। गुणों से भरपूर अनार के बहुत से फायदे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खांसी से राहत पाने में इसके छिलके भी बहुत कारगर हैं। आइए जानते हैं किस तरह से अनार के छिलकों का इस्तेमाल किया जाए।

1. अनार के सूखे छिलके को पीस कर 5 ग्राम ले कर उसमें 0.10 ग्राम कपूर भी मिला लें। यह चूर्ण दिन में 2 बार पानी में मिलाकर पीने से भयंकर खांसी ठीक हो जाती है।

2. अनार के छिलको को सनस्‍क्रीन के तौर पर भी लगाया जा सकता है। सूखे छिलके को किसी भी तेल के साथ मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाने से यह सन टैनिंग से रोकता है।

3. अनार के छिलकों को सुखाकर इसके पाउडर को एक गिलास पानी में मिलाकर इसके गरारे करने से दांतों संबंधी समस्याओं, मुंह के छाले और सांसों की दुर्गंध से छुटकारा मिलता है।

4. अनार के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर इसमें गुलाब जल मिलाकर इसको फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाने से त्वचा जवां बनी रहती है और झुर्रियों से राहत मिलती है।

5. अनार के छिलके को सुखा कर उसके पावडर को पानी के साथ रोजाना पीने से मासिक धर्म में अधिक ब्‍लीडिंग नहीं होती।



Post a Comment

أحدث أقدم