बथुआ के पत्तों में विटामिन ए, कैल्शियम, फास्फोरस और पोटेशियम पाया जाता है जो महिलाओं को कई परेशानियों से छुटकारा दिलाता है। पीरियड्स संबंधित समस्या होने पर 2 चम्मच बथुआ के बीज एक गिलास पानी में उबाल लें। बाद में पानी को छानकर पीएं।
अगर आपके पेट में कीड़े है तो एक कप कच्चे बथुआ का रस पीएं। इससे पेट के कीड़े मर जाते है। एक चम्मच शहद के साथ बथुआ के बीस खाने से भी पेट के कीड़े मर जाते है।

إرسال تعليق