1. घर से नाश्ता न करने के कारण आप बाहर से लेकर खाते है जिससे आपका वजन बढ़ने लगता है। इसके अलावा आपको धीरे-धीरे बाहर के खाने की आदत पड़ जाती है। इसलिए जितना हो सकें घर से नाश्ता करके ही निकलें।
2. नाश्ता न करने के कारण के कारण आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है। इससे भूख लगने पर आप ओवरईटिंग कर लेते है जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
3. साश्ता न करने के कारम एसिडिटी की प्रॉब्लम बढ़ जाती है। अगर यह प्रॉब्लम ज्यादा समय तक बनी रहें तो आपको अल्सर का खतरा हो सकता है। इसलिए थोड़ा सा ही सहीं घर से नाश्ता करके ही निकले।
4. एक स्टडी के अनुसार सुबह का नाश्ता न करने वाले लोगों को 27 % हार्ट अटैक और 54% डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। वजन बढ़ने का करने के कारण उसका सीधा असर हार्ट पर पड़ता है।
5.घर से खाली पेट निकलने पर आपके शरीर में ग्लूकोस लेवल कम हो जाता है। जिससे दिनभर एनर्जी, थकान, आलस, चिड़चिड़ापन और सुस्ती हो सकती है। इससे आपको काम पर भी नींद आने लगती है।
إرسال تعليق