इस देश में बुर्का पहनने पर लगा प्रतिबंध, पहना तो मिलेगी ऐसी सजा


एक बार फिर किसी पश्चिमी देश में मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने पर रोक लगाई है। इस बार आस्ट्रिया में सार्वजनिक स्थानों एवं इमारतों में चेहरा छुपाने वाली चीजों और बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।



सरकार ने कहा कि कुछ शर्तों के तहत छूट होगी। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जोकर की वेशभूषा, काम पर पहने जाने वाली चीजें जैसे मेडिकल मास्क और ठंड के मौसम में पहने जाने वाले स्कार्फ शामिल हैं। रविवार से नई पाबंदियां प्रभाव में आ गई ।

पाबंदियों का उद्देश्य एक खुले समाज में समाज का सामंजस्य सुनिश्चत करना है। उल्लंघनकर्ताओं पर 150 यूरो तक जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम यूरोपीय संघ के अन्य देशों में उठाए गए कदमों जैसा है। यह पाबंदी आगंतुकों पर पर भी लागू होगी। यद्यपि बड़ी मात्रा में अरब पर्यटक छुट्टियां बिताने के लिए इस देश की यात्रा करते हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم